
बीकानेर,सड़क सुरक्षा व पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आजादी की अमृत परिक्रमा के तहत बाइकर अभिजीत सिंह कोहली और प्रसाद चौलकर देशभर में 11 हज़ार किलोमीटर की यात्रा पर हैं। पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से की जा रही यह यात्रा बुधवार को बीकानेर पहुंची। यहां म्यूजियम सर्किल पर पर्यटन विभाग एवं गाइड व पर्यटन कारोबारियों द्वारा स्वागत किया गया। महाराष्ट्र के रायगढ़ से शुरू हुई 41 दिवसीय इस यात्रा का समापन 31 मई को रायगढ़ महाराष्ट्र में होगा। 18 राज्यों व 5 केन्द्र शासित राज्यों से होकर निकलने वाली इस यात्रा में बाइकर्स यात्रा के दौरान अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में विभिन्न सामाजिक संदेश देकर सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता प्रसाद चौलकर बताते है कि वे जिन राज्यों से गुजर रहे है वहां उन्हें लोगों का बहुत स्नेह मिल रहा है। वे युवाओं से यही संदेश देना चाहेंगे कि पहले अपनी मातृभूमि को प्राथमिकता देते हुए पर्यटन बढ़ावे में मददगार बने। साथ ही वह देशभर में घुमकर वाहन चलाते समय क्या सावधानियां जरूरी है और क्या ऐतियात करे की जानकारी देकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।