Trending Now

बीकानेर,विद्यार्थियों में वन और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जिले में ‘एक विद्यार्थी- एक पौधा’ अभियान चलाया जाएगा।जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इस अभियान के तहत स्कूलों में नो बैग डे के दिन विद्यार्थियों को पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला निष्पादन समिति की मंगलवार को आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय पर्यावरण के अनुरूप नीम, शीशम और सहजन फली के पौधे प्राथमिकता से लगवाए जाएं। चारागाह भूमि, सरकारी कार्यालयों, स्कूल परिसर अथवा घर में पौधे लगाने और उसकी सारी संभाल के लिए प्रेरित करें।

Author