
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,उप खंड मुख्यालय श्रीडूंगरगढ़ के आगे 200 सो दिनों से ट्रोमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी है। हिमालय की तरह अडिग है। सर्दी गर्मी वर्षा तूफान का मुकाबला करते हुए धरने को 200 दिन पूरे हो गए । हरिप्रसाद सिखवाल ने बताया कि अब तो हम पक्के हो गए हैं हर मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार है। ट्रोमा सेंटर उप जिला अस्पताल का भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा। राजेन्द्र प्रसाद स्वामी ने कहा कि हमारा धरना जरूरत मंदों को तत्काल अच्छी चिकित्सा मिले। धायलो के प्राण बचाए जाए। बीकानेर तक दुर्घटना में घायलों को बीकानेर लेजाने मे काफी देर हो जाती है। चिकित्सा के अभाव में घायल दम तोड देता है।ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए दिये जा रहे धरने मे किसी ने एक दिन किसी ने दस दिन किसी ने महीनो तक धरनार्थी बनकर अपनी भावनाएं व्यक्त की है। कभी भामाशाह से सम्पर्क करना कभी सरकार के नुमाइंदों से मिलना व जनप्रतिनिधि से वार्ता का निरन्तर प्रयास रहा। आपसे मे चर्चा करते है कि कभी कभी भगवान भी भक्त के धैर्य की प्रतीक्षा करते हैं। आपकी आवाज के साथ आमजन की आवाज है।आप जरूरत मद को तत्काल सही चिकित्सा मिलने के लिए अपना दैनिक कार्य छोड़कर भी धरने मे शामिल हो रहे है। नेतृत्व कर रहे हैं। अच्छे कार्य में समय जरूर ज्यादा लगता है। लेकिन जब मनचाहा कार्य होता है तो खुशियां अपार होती है। पर हित कार्य करने वालों को बाद मे सभी सदा सदा के लिए याद करते है। धरने पर मदनलाल प्रजापत राजेन्द्र प्रसाद स्वामी हरिप्रसाद सिखवाल प्रकाश गांधी रामकिशन गावडिया जावेद बहलीम राजाराम गोदारा अमीर खोकर आदूराम रामनिवास बाना राजू गुसाईं सहित अनेक लोग बेठे