
बीकानेर,विधानसभा क्षेत्र के गांव रिड़ी के भाई लाला राजस्थानी अपनी मायड़ भाषा राजस्थानी को सरकार से मान्यता दिलवाने के लिए पिछले 2 महीने से 5000 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर आज श्री डूंगरगढ़ युवा कांग्रेस कार्यालय पधारने पर स्वागत एवम अभिनंदन किया।।इस दौरान खींवराज सांखला,दिनेश पिलानियां, ओमप्रकाश जाखड़,मोसिन खान, तुलशीराम जाखड़,बाबूलाल चोटिया,सूरज चोटिया,गणपत जाखड़,विनोद गोदारा,प्रकाश चोटिया,बलराम जाखड़,मांगीलाल नाई, पूनमचंद जाखड़, रामचंद्र चोटिया, राकेश सारण,घनश्याम गोदारा,शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे।