Trending Now




बीकानेर,राजस्थान व गुजरात के रेतीले धोरे व विषम भौगोलिक परिस्थितियों में बीएसएफ के जवानों का ऊंट एक अभिन्न साथी है । बीएसएफ का सुप्रसिद्ध ऊंट दस्ता हर वर्ष दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड तथा बीएसएफ की स्थापना दिवस परेड पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति देता है ।
जैसा कि पिछले कुछ वर्षों से बीएसएफ में महिलाएं भी भर्ती होकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुरुषों के संग कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी कर रही है । बीएसएफ के वर्तमान महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने एक नवाचार करते हुए बीएसएफ के ऊंट सवार दस्ते में पहली बार महिला बीएसएफ कार्मिकों को शामिल करने का निर्णय किया । इसके लिए  पंकज कुमार सिंह ने पुष्पेंद्र सिंह राठौर डीआईजी बीएसएफ बीकानेर को महिला ऊंट सवार दस्ता तैयार करने हेतु जिम्मेवारी सौंपी । राठौर ने बताया कि बीएसएफ महानिदेशक के आदेशानुसार महिला ऊंट सवार दस्ता तैयार करने के लिए महिला प्रहरीयों को मनोवैज्ञानिक तौर पर पहले तैयार किया गया उसके साथ साथ ही कुशल प्रशिक्षको की निगरानी में बीकानेर क्षेत्रीय मुख्यालय में इन महिला प्रहरीयों को ऊंट सवारी का गहन प्रशिक्षण दीया गया । जिसके परिणाम स्वरूप आज बीएसएफ डीजी पंकज कुमार सिंह की इच्छानुसार महिला ऊंट सवार दस्ता पूर्णरूप से तैयार है जो कि आगामी 1 दिसंबर को होने वाली बीएसएफ स्थापना दिवस परेड में पहली बार शामिल होगा । राठौर ने यह भी बताया कि यह महिला ऊट सवार दस्ता विश्व में अपनी तरह का एकलौता पूर्णत: महिला ऊंट सवार दस्ता होगा ।

Author