बीकानेर आगामी 1 दिसम्बर को बीएसएफ के स्थापना दिवस पर जैसलमेर में परेड का आयोजन किया जाना है। हर साल स्थापना दिवस पर नई दिल्ली स्थित 25वीं वाहिनी परिसर में इस परेड का आयोजन किया जाता है। पहली बार यह पहला मौका है जब दिल्ली से बाहर जैसलमेर में आयोजन हो रहा है। बीएसएफ इसकी तैयारियों में जुट गया है।
बीएसएफ महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने जैसलमेर पहुंचकर परेड की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने जैसलमेर स्थित पूनम सिंह स्टेडियम में 1 दिसम्बर को प्रस्तावित परेड स्थल को भी देखा। इस परेड का सुपरविजन राजस्थान फ्रंटियर के आइजी करेंगे। बीएसएफ के बीकानेर सेक्टर डीआइजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ को परेड के आयोजन का दायित्व सौंपा गया है। राठौड़ इससे पहले पांच बार दिल्ली में राजपथ पर 26 जनवरी परेड कमांड कर चुके है। साथ ही 9 बार बीएसएफ स्थापना दिवस परेड कर चुके है। तीन बार दिल्ली में परेड करवा चुके है। ऐसे में परेड के अनुभव को देखते हुए राठौड़ को जैसलमेर आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है।