बीकानेर,हिन्दी राजस्थानी के ख्यातनाम साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति में प्रतिमाह 9 तारीख को होने वाले मासिक साहित्यक-सृजनात्मक कार्यक्रमों के क्रम में पूर्व की भांति प्रज्ञालय संस्थान एवं श्रीमती कमला देवी-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट द्वारा माह दिसंबर माह की 9 तारीख वार शनिवार को शाम 5 बजे नागरी भण्डार स्थित सुदर्शन कला दीर्घा में महिला रचनाकारों पर केंद्रित परिसंवाद का आयोजन किया जाएगा।
आयोजक संस्था के वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि नगर में पहली बार हिन्दी, उर्दू और राजस्थानी की महिला रचनाकारों पर केंद्रित ’’महिला लेखन और चुनौतियां’’ विषयक परिसंवाद का आयोजन रखा गया है। परिसंवाद की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती शीला व्यास करेंगी। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवयित्री प्रमिला गंगल होंगी, वहीं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बसंती हर्ष रहेंगी। रंगा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण विषय के लिए मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ साहित्यकार इंद्रा व्यास परिसंवाद विषय पर अपने विचार रखेंगी। परिसंवाद का संचालन युवा कवयित्री कपिला पालीवाल करेंगी।
परिसंवाद आयोजन के संयोजक एवं सहसंयोजक कासिम बीकानेरी एवं संजय सांखला ने साझा रूप से बताया कि उक्त परिसवंाद के लिए यामिनी जोशी, डॉ. चंचला पाठक, डॉ. रेणुका व्यास, रितु शर्मा, मनीषा आर्य सोनी, सरोज भाटी, मधुरिमा सिंह, डॉ. कृष्णा वर्मा, पूर्णिमा मित्रा, डॉ. कृष्णा आचार्य, डॉ. शकीला बानो, डॉ. सीमा भाटी, मुक्ता तेलंग, सुधा आचार्य, इला पारीक, डॉ. संजू श्रीमाली, सरिता पारीक, ज्योति वधवा, डॉ. चारुलता रंगा एवं निकिता पुरोहित सहित नगर की हिन्दी, उर्दू और राजस्थानी महिला रचनाकारों को विशेष रूप से पहली बार होने वाले इस परिसंवाद के लिए विशेष आमंत्रित कर सहभागिता हेतु आयोजक संस्थाओं ने आग्रह कर रहे है।