Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर पुलिस अब नारी सशक्तीकरण की दिशा कदम बढ़ाती नजर आ रही है। इसके तहत जिला पुलिस के इतिहास में पहली बार बीकानेर के छह थानों की कमान महिला पुलिस इंस्पेक्टरों को सौंपी गई है। पुलिस के इस कदम से महिला जगत में खुशी की चमक नजर आ रही है। महिला संगठनों का कहना है कि इससे महिला उत्पीडऩ मामलों में ज्यादा प्रभावी तरीके से सुनवाई हो सकेगी। जिले के जिन थानों में महिला थानेदारों को कमान सौंपी गई है उनमें तीन शहरी और तीन ग्रामीण अंचल के थाने है। जानकारी में रहे कि बीकानेर के महिला थाने की कमान सीआई विशु वर्मा संभाल रही है,वहीं नया शहर थाने की कमान सीआई कविता पूनिया और कोतवाली की कमान सीआई सविता डाल को सौंपी गई है। जिले के सेरूणा थाने में पहली बार महिला थानाप्रभारी के रूप में सीआई संध्या की तैनाती की गई है। इधर,सीआई सुषमा शेखावत नापासर और सीआई सुमन शेखावत की देशनोक थाने में तैनात है। वहीं बीकानेर की महिला पेट्रोलिंग यूनिट का जिम्मा भी सीआई रेणूबाला को सौंपा गया है। जानकारी में रहे कि बीकानेर जिला पुलिस में कुल तीन थाने है,इनमें ज्यादात्तर पुलिस थानेदारों का ही वर्चस्व रहा है,लेकिन यह पहला मौका है जब नारी सशक्तिकरण के चलते छह थानों की कमान महिला थानेदारों को सौंपी गई है।

Author