
बीकानेर,जयपुर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सुशासन के निर्देश के बाद अब परिवहन विभाग से आम जनता के लिए अच्छी खबर आई है। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर प्रथम से जुड़ी जयपुर की जनता की शिकायतें सुनने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
आरटीओ प्रथम राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि चाहे रोड पर कोई फ्लाइंग बेवजह पैसा माँगे या ऑफिस का कोई कर्मचारी पैसों की डिमांड करे तो तो आमजन तत्काल हेल्पलाइन नंबर 6367479823 पर शिकायत कर सकते हैं। यह शिकायत व्हाट्सएप के जरिए भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यदि सूचना सही पायी जाती है तो तत्काल ही सूचना पर कार्यवाही होगी। यदि किसी भी व्यक्ति का आरटीओ प्रथम कार्यालय से जुड़ा हुआ कोई भी काम बिना किसी कारण के तीन दिन तक नहीं होता है तो सीधे मोबाइल नंबर(6367479823) पर शिकायत करें। गौरतलब है कि आरटीओ प्रथम से शुरू हुआ यह नवाचार आमजन के लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाला है, क्योंकि अब आरटीओ प्रथम से जुड़ी कोई भी समस्या पर यह हेल्पलाइन करेगी काम।