Trending Now




बीकानेर,रेलवे द्वारा राजस्थान मेंआयोजित रीड परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु एवं यात्री यातायात को देखते हुए उत्तर पश्‍चिम रेलवे स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन कर रहा है।

1 गाड़ी सं.04713/14 बीकानेर- ढेहर के बालाजी -बीकानेर परीक्षा स्पेशल(एक ट्रिप) जो बीकानेर से दिनांक 25.09.21 को शाम 20.50 बजे चलकर ढेहर के बालाजी प्रातः 04.20 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में ढेहर के बालाजी से दिनांक 26.09.21 को (एक ट्रिप)रात्रि 22.20 बजे चलकर बीकानेर प्रातः 05.30 बजे पहुंचेगी। ये वाया श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू,सीकर, रींगस होकर जाएगी।
इसमें दो एसएलआरडी व आठ शयनयान/साधारण सिटिंग सहित 10 कोच होंगे।
2 गाड़ी सं.09705/06 जयपुर- सादुलपुर परीक्षा स्पेशल को दो दिन के लिए बीकानेर तक विस्तारित किया गया है।जो जयपुर से दिनांक 25.09.21 एवं दिनांक 26.09.21 को दोपहर 13.25 बजे चलकर बीकानेर रात्रि 23.30 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में बीकानेर से दिनांक 26.09.21 दिनांक एवं 27.09.21 को दो दिन के लिए देर रात्रि 00.30 बजे चलकर जयपुर दोपहर 12.00 बजे पहुंचेगी।ये जयपुर व सादुलपुर के मध्य पूर्व समय पर चलेगी व विस्तारित मार्ग पर बीकानेर वाया चूरू, रतनगढ़ चलेगी।
नोट :-
1. रेलवेस्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काऊंटर के अलावा बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों पर क्यूआर कोड से मोबाइल से टिकट प्राप्त करने का   भी सिस्टम किया गया है। इन स्टेशनों पर क्यूआर कोड सभी प्रमुख जगहों पर चिपकाए जा रहे हैं। जिसे स्कैन कर यात्री लाईन में लगे बिना मोबाईल पर अपने गंतव्य का टिकट ले सकेंगे। क्यू आर के लिए निम्न स्टेशन हैं-बीकानेर, लालगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, हिसार,भिवानी, सातरोड, हांसी,बवानीखेड़ा, सिरसा, रतनगढ़,चूरू, सादुलपुर,गोगामेड़ी,  महेंद्रगढ़, चरखीदादरी, मंडी डबवाली, लोहारू,कोलायत, कोसली ,झाड़ली।
2. रेलवे स्टेशन पर  सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल का पर्याप्त प्रबंध किया जा रहा है।
3. उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकतर रेलखण्ड विद्युतीकरण हो चुके है तथा कई खण्डों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। अतः परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि रेलगाड़ी की छत पर यात्रा ना करें, ना ही पायदान/लटक कर यात्रा करें। ऐसा करना रेलवे अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध भी है तथा इससे आपको जान का खतरा भी हो सकता है।
4. रेलवे प्रशासन द्वारा 13 जोड़ी परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नियमित रेलसेवाओं में भी 43 डिब्बे अस्थाई रूप से बढाये गये है।
5. रेलवे द्वारा राज्य सरकार से समन्वय कर अत्यधिक भीड़/यातायात वाले स्टेशनों के मध्य अन्य परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ियॉ भी चलाई जायेगी।
6. सभी परीक्षार्थियों/यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना गाईडलाइन का पालन करें।                                                                                                     (अनिल रैना)
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
उ.प.रे.,बीकानेर
सं.जन सुविधा/वाणिज्य/21
दिनांक-23.09.21

Author