
बीकानेर,शारदीय नवरात्रा में पोकरण स्थित माँ आशापुरा माताजी क़े मंदिर में लगने वाले चार दिवसीय मेले में (11अक्टूबर से 14 अक्टूबर ) लगातार 60 वर्षो से लालजी बिस्सा की बस आज दोपरहर सवा एक बजे रवाना हुई, बस को माँ आशापुरा क़े परमभक्त फुसाराम पवार ने माताजी की झंडी दिखाकर रवाना की l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया चार दिवसीय मेले में आशापुरा भंडारा ट्रस्ट समिति की तरफ से भंडारा का आयोजन किया जाता हैँ जिसमे बीकानेर, जोधपुर, गंगानगर, कलकत्ता, मद्रास, मुंबई से आने वाले भक्तजन सामूहिक प्रसादी ग्रहण करते हैँ l तथा तीन रात बराबर माता का जागरण भी मंदिर क़े मुख्य प्रांगण में लगता हैँ जिनमे बीकानेर क़े प्रमुख कलाकार अपने भजन प्रस्तुत करते हैँ l आज बस की रवानगी सुमित बिस्सा, किसनलाल पवार, किसनलाल माली, मोहन लाल बिस्सा, रामलाल पवार सोनू जोशी, विष्णु बिस्सा, क़े नेतृत्व में रवाना हुई l बीकानेर सेवा योजना द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीकानेर धर्मशाला, पोकरण क़े कमरा नंबर 19 में मेडिकल दवाई की प्राथमिक व्यवस्था की हैँ साथ में डॉक्टर वैभव पवार की सेवाएं उपलब्ध रहेगी।