Trending Now




बीकानेर। *पर्यावरण जागरूकता के लिए राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय ,हर्षो का चौक, बीकानेर के शाला स्टाफ की ओर से नए शिक्षा सत्र की सुरुआत एक अभिनव पहल से की है,स्टाफ के तीन सदस्य हेड टीचर आनंद पारीक के नेतृत्व में आज अपने घर से साईकल से विद्यालय आये जिसमे लोकेश खोखर,सीमा जोशी और आनंद पारीक। इसके पीछे उनकी भावना प्रदूषण से मुक्त होने और पर्यावरण सरक्षण को बढ़ावा देना है। यह जानकारी देते हुए संस्था प्रधान रूपेश कृष्ण व्यास ने कहा कि ये नई पहल है स्टाफ ने अभी सप्ताह में 1 दिन साईकल से आने का निर्णय लिया है,जिनके पास साईकल नही है उन्हें भी प्रेरित किया जाएगा। हेड टीचर आनंद पारीक ने कहा कि हम चाहते है सभी इस अभियान में जुड़े ओर अपने शहर और देश को प्रदूषण से मुक्त कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे।*

Author