Trending Now

बीकानेर ।सोमवार को युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर पार्क में श्रमदान किया । वरिष्ट अध्यापक अशोक तिवाडी ने विधिवत रूप से परिजात का पेड लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । पाषर्द चेतना चौधरी व रिटायर्ड सूबेदार भूपेन्द्र सिंह, माल सिंह राठौड व मो. सदीक पठान के मार्गदर्शन में सोमवार को मौहल्ले के युवाओं ने पार्क में पौधे लगाकर सफाई अभियान का आगाज किया । अविनाश तिवाडी नेबताया कि आगामी बरसात के मौसम मेंबरगद,पीपल,बील,मीठा नीम,शीशम ,नीम,खेजडी

जैसे पेडों के अलावा फूलदार पौधे लगाकर पार्क को नया लुक दिया जाएगा अविनाश ने बताया कि पार्क में औषधीय पौधे भी लगाए जाऐंगे। बलदेव सिंह भाटी ने बताया कि पार्क की देखरेख के लिए हर रविवार को बैठक आयोजित किया जाएगा। भगवान दास मोदी ने बताया कि पार्क में बैठने वाले आवारा तत्वों पर शि कंजा कसा जाएगा। सेवानिवृत्त अध्यापक जीवन सिंह राठौड़ ने बताया कि पार्क में झूले लगाने के लिए नगर निगम व यूआईटी से संपर्क किया जाएगा,

 

श्रमदान करने वालों में अविनाश तिवाड़ी , गिरधारी राम,शाहिद पठान,सौरव सिंह,जयपाल सिंह हिमांशु मोदी,पीयूष सिंह,राम सिंह,खुशाल मोदी,गौरव गिल, शिवानी सिंह,जसकीरत सिंह,स्वरूप पंचारिया, हेमेंद्र व लोकेन्द्र सिंह शेखावत सहित मौहल्ले के कई युवा व बच्चे शामिल मिल थे

Author