Trending Now












बीकानेर,20 मई से स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में अंडर 11 से लेकर, सीनियर (बॉयज -गर्ल्स) के फुटबॉल समर कैम्प का आगाज़ मास्टर मंगलचंद खरखोदिया मेमोरियल फाउंडेशन एवं मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के तत्वाधान में किया गया । कैम्प में आये मुख्य अतिथि डॉ नंदकिशोर पुरोहित ( द फोरकास्ट हाउस, पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार) का स्वागत अभिननंन्द समिति के मदनलाल द्वारा माला पहना कर किया गया, इस अवसर पर डॉ पुरोहित ने समिति का और खिलाड़ियो का आभार व्यक्त किया । क्लब से जुङे कैलाश खरखोदिया ने बताया कैम्प में पहले दिन 60 से ज्यादा लड़को एंव 10 से ज्यादा गर्ल्स ने भाग लिया, जिसकी संख्या आने वाले दो तीन दिनों में 100 से अधिक हो जाएगी । समिति सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि संस्था पिछले तीस वर्षो से अधिक निरंतर समर कैम्प, विंटर वेकेशन कैंप , जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता , राज्य सस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता करवाती आ रही है । समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया की 15 दिन तक चलने वाले इस कैंप में प्रतिदिन बच्चों को दूध, चना दिए जाते हैं। कैंप के शुभारंभ पर आए विशिष्ट अतिथि केशव प्रसाद बिस्सा, (प्रसार भारती, दूरदर्शन आकाशवाणी सेवानियुक्त वरिस्ठ प्रशासनिक अधिकारी) ने बताया की भरत पुरोहित एवं उनकी टीम द्वारा निरंतर 30 वर्षों से भी अधिक फुटबॉल की सेवा में अपना समय दिया है जिसका नतीजा यह है कि आज कई खिलाड़ी सरकारी पदों पर आसीन है । भरत पुरोहित ने बताया कि इस समर कैंप में प्रशिक्षण देने के लिए बुंदेला सिंह, महावीर शर्मा, त्रिभुवन शर्मा , विनोद जागा, शिवकुमार शर्मा , देवेंद्र पुरोहित, आशीष किराडू आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने आए हुए पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया। समिति के गर्ल्स प्लेयर ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह सम्मानित किया। अंत मे बच्ची क्लब समिति ने पुष्करणा स्टेडियम समिति अध्यक्ष श्री गोकुल दास जोशी का धन्यवाद व्यापित किया कि उन्होंने सुगमता से खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड उपलब्ध करवाया और आश्वासन दिया की खिलाड़ियों के लिए जो भी जरूरत ग्राउंड में पड़ेगी वह उपलब्ध कराएंगे

Author