Trending Now

बीकानेर,मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब समिति एवं मास्टर मंगलचंद खरखोदिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पुष्करणा स्टेडियम में हुआ फुटबॉल समर कैंप का आज आगाज । समिति सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि पहले दिन कैंप के 80 लड़के एवं 30 से ज्यादा लड़कियों ने हिस्सा लिया ।समिति से जुड़े कैलाश खरखोदिया ने बताया कि पहले दिन से ही समिति द्वारा बच्चों को दूध व चना प्रेक्टिस के बाद दिया गया । बच्ची क्लब समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि आज समर कैंप के पहले दिन के हमारे मुख्य अतिथि श्रीमान बी एल रंगा, समाजसेवी, उद्यमी एवं राम जी सोनी, उद्यमी , समाजसेवीरहे, जिनको संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । क्लब के अशोक छंगाणी ने बताया कि इस कैंप में निस्वार्थ भाव से बच्चों को प्रशिक्षण देने में बुंदेला सिंह, नारायण दास बोहरा, केशव पुरोहित, महावीर शर्मा त्रिभुवन ओझा, शिवकुमार शर्मा, अभिषेक व्यास, विनोद जागा, देवेंद्र पुरोहित, मानक सुथार, मनोज रंगा आदि ने अपनी सेवाएं दे रहे है ।
क्लब के राजेंद्र चांडक, प्रेम पुरोहित “LIC” ने आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया ।
मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि यह फुटबॉल समर कैंप लगातार पिछले 25 सालों से चल रहा है जिसका अपना एक अनूठा ट्रेड मार्क शुरू से ही दूध व चना है, जो खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के बाद दिया जाता है । भरत पुरोहित ने बताया यह परिपाटी बच्ची मास्टर जी महाराज द्वारा चलाई गई जो क्लब द्वारा आज तो निभाई जा रही है ।

Author