Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सोमवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र को 5 करोड़ 28 लख रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कर ग्रामीणों को बड़ी सौगातें देंगे।

गोदारा प्रातः 10 बजे तेजरासर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 7 लाख रुपए की लागत से बने टीन शेड तथा गांव में 29.67 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे। बेलासर में दोपहर 12 बजे राजकीय प्रवेशिका वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में 59.99 लाख रुपए की लागत से बने तीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे सीथल के अंबेडकर वाचनालय में लाइब्रेरी में 2 लाख रूपए की लागत से उपलब्ध करवाए गए फर्नीचर कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

दोपहर 3:00 बजे रामसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 90 लाख रुपए की लागत से बने आठ कक्षा कक्षों, 75 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुस्तकालय भवन का शिलान्यास करेंगे।

गोदारा रामसर में कस्वो की ढाणी से मेघवालों की ढाणी मूंडसर मार्ग तक 105 रुपए की लागत से बनी सड़क, राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में 29.60 लाख रुपए की लागत से बने दो कक्षा कक्षों, 28.29 लाख रुपए की लागत से तैयार ट्यूबवेल, 5.75 लाख रुपए की लागत से गांव में खेल मैदान में ट्रैक और ओपन जिम, 2.76 लाख रुपए की लागत से पटीर मेघवाल श्मशान भूमि की चार दीवारी को ऊपर लेना, जल कुंड और मुख्यद्वार का लोकार्पण करेंगे।

गोदारा सांसी समाज के श्मशान भूमि में 2.80 लाख रुपए की लागत से चार दीवारी ऊपर लेना, जल कुंड और मुख्य द्वार, पांच लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक श्मशान भूमि में टिन शेड निर्माण कार्य, ठाकुर जी मंदिर के पास 8 लाख रुपए की लागत से बने टिन शेड और सीसी रोड, नायक मेघवाल समाज की शमशान भूमि में 9 लाख रुपए की लागत से चारदीवारी ऊपर लेने, मुख्य द्वार और टिन शेड कार्य तथा स्वामी समाज भूमि की चारदीवारी और मुख्य द्वार को ऊपर लेने के कार्यों का लोकार्पण करेंगे

गोदारा सायं 5 बजे नापासर में अंजनी चौक, अर्जुन गौड़ मकान, देशनोक बाईपास तक 17.90 लाख रुपए की लागत से तैयार 300 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क तथा पुलिस थाने से करनानी मोहल्ला, पीपा क्षेत्रीय मंदिर तक 23.33 लाख रुपए की लागत से बनी 500 मीटर सड़क का लोकार्पण करेंगे।

Author