
बीकानेर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें दी। आमजन से फीडबैक लिया और नए कार्य के लिए राशि की अनुसंशा की।
गोदारा ने लूणकरणसर के राजकीय भीमसेन चौधरी महाविद्यालय के 4 करोड़ 34 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें 1 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से चारदीवारी, सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य तथा फर्स्ट फ्लोर पर 3 करोड़ रुपए की लागत के कक्षा- कक्ष निर्माण शिलान्यास शामिल हैं। वहीं 4 लाख रुपए की लागत से विधायक निधि से तैयार कबड्डी मेट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लूणकरणसर में गत 2 वर्षों में अनेक कार्य हुए हैं। स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ अत्याधुनिक तकनीक से जुड़ी व्यवस्थाएं विकसित की गई हैं। महाविद्यालय में भी करोड़ों रुपए की लागत से काम करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘शिक्षित लूणकरणसर’ की संकल्पना को साकार करने में यह प्रयास महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को शिक्षा के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करें, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने समस्त निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
जीएसएस का किया शिलान्यास
खाद्य मंत्री ने लूणकरणसर में 33/11 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत सुदृढ़ीकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। पहली बार दो वर्षों में 19 जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से अधिकतर कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। यह पूर्ण होने पर क्षेत्र के लोगों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि कृषि बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण लूणकरणसर में विद्युत तंत्र को मजबूत करने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य किए जा रहे हैं। गत दिनों हुई विद्युत जनसुनवाई के प्रकरणों का निस्तारण भी किया पूरी गंभीरता से किया जा रहा है।
*कई गांवों के लिए राहत लाएगी लूणकरणसर-काकड़वाला सड़क*
इस दौरान खाद्य मंत्री ने लूणकरणसर से काकड़वाला तक 15 किलोमीटर लंबी तथा 30 फीट चौड़ी सड़क के शिलान्यास के लिए रोझा और काकड़वाला में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने बताया कि 19 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह सड़क क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों के लिए लाभदायक साबित होगी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इसकी मांग थी। जिसे मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत कराया गया है। खाद्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों से जुड़े विभिन्न कार्य प्रगतिरत हैं। विभागीय अधिकारी इनकी नियमित मॉनिटरिंग करें। डबल इंजन की सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
*प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचे मंत्री, यात्रियों से लिया फीडबैक, विश्राम गृह के लिए स्वीकृत किए दस लाख*
इस दौरान खाद्य मंत्री लूणकरणसर के प्राइवेट बस स्टैंड पहुंचे। उन्होंने यहां मौजूद यात्रियों से व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया तथा उनकी मांग पर बस स्टैंड में विश्राम गृह बनाने के लिए 10 लाख रुपए की अनुशंसा हाथों-हाथ की। उल्लेखनीय है कि खाद्य मंत्री ने गत दोनों इस बस स्टैंड का उद्घाटन किया था। यह बस स्टैंड बनने से लूणकरणसर से विभिन्न क्षेत्रों की ओर जाने वाली बसें एक स्थान पर उपलब्ध होने लगी। इसके लिए स्थानीय लोगों ने मंत्री का आभार जताया।
इस दौरान लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, राजूवास के कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास, राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया, केंद्रीय भेड़ एवं अनुसंधान संस्थान अविकानगर के निदेशक डॉ. अरुण कुमार तोमर, उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनी रमण झा, विद्युत विभाग के अभियंता गिरधारी लाल, सहायक अभियंता राजेश रोशन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नीरज कुमार, गणपत दास स्वामी, प्रकाश नाथ, राजू राम घतरवाल, पंचायत समिति सदस्य आत्माराम कड़वासरा, जितेंद्र गोदारा, भींयाराम मेघवाल, हुकमाराम मेघवाल, गोपाल नाथ, और उम्मेद सिंह शेखावत, श्याम पारीक, सुभाष बिश्नोई, राजेश रोज, मुरारी लाल बेनीवाल, बिशन नाथ सिद्ध, भूरसिंह बीका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।












