Trending Now

बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने अपना वादा निभाते हुए शुक्रवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के प्रस्तावों पर विधायक निधि से दो करोड़ रुपए के कार्यों की अनुशंसा की।

दरअसल खाद्य मंत्री गोदारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 को आयोजित सभा से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन बैठकें और जनसंपर्क करते हुए अधिक से अधिक लोगों से सभा में आने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने वादा किया कि जिन गांवों से महिलाओं की संख्या अधिक आएगी, उन गांवों में महिलाओं के प्रस्ताव के आधार पर संबंधित गांव में 11-11 लाख रुपए के कार्यों की अभिशंसा विधायक निधि से की जाएगी। अपना वादा निभाते हुए खाद्य मंत्री ने शुक्रवार को अपने आवास पर महिलाओं के साथ संवाद किया।

गोदारा ने जनसभा में बड़ी संख्या में आने के लिए महिलाओं का आभार जताया और कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार इस दिशा में सतत रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने महिलाओं से जनसभा के दौरान की गई व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया तथा महिलाओं के प्रस्ताव के आधार पर विभिन्न गांवों में सामुदायिक भवन, अस्पताल और जलहौद सहित विभिन्न विकास कार्य विधायक निधि से करवाने की अनुशंसा की।

खाद्य मंत्री के इस निर्णय से महिलाओं के चेहरे पर चमक दिखाई दी और उन्होंने खाद्य मंत्री का आभार जताया। महिलाओं ने कहा कि पहली बार उनके सुझाव पर विधायक निधि से राशि स्वीकृत की गई है।
इस दौरान खाद्य मंत्री ने महिलाओं की समस्याएं सुनी तथा उनके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी और कहा कि महिलाएं इनका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Author