
बीकानेर, 23 सितम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा बुधवार प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक सादुलगंज स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि गोदारा द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में नियमित रूप से आमजन की समस्याएं सुनी जा रही हैं तथा प्राथमिकता से इनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही इसका फीडबैक लिया जा रहा है। इसी श्रृंखला में मंत्री गोदारा बुधवार को पूरे दिन अपने आवास पर रहकर आमजन की समस्याएं सुनेंगे।