
बीकानेर,महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र के सेवा कार्य के तहत वीर प्रवीण मित्तल द्वारा गुरुवार को अपना घर आश्रम में शाम के समय का भोजन का आयोजन किया गया जिसमे 120 प्रभु जनों को भोजन कराया गया । सेवा प्रकल्प में वीर सुरेश गुप्ता, वीर विनोद बांठिया, वीर मेघराज बोथरा , वीर शिखर चन्द सुराना उपस्थित थे। आप सभी को बहुत बहुत आभार एवं साधुवाद।