
बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को हेमेरा में जनसुनवाई की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर गोदारा ने कहा कि आमजन की समस्याएं सुनना तथा इनका समयबद्ध निस्तारण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे ध्यान रखते हुए सभी जन प्रतिनिधि आमजन के बीच जाकर पहुंच रहे हैं। इसी श्रृंखला में उनके द्वारा भी जिला और ब्लॉक के बाद अब ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम सतत रूप से आयोजित किया जा रहे हैं, जिससे आमजन की समस्याओं का समाधान घर बैठे ही करवाया जा सके। गोदारा के समक्ष ग्रामीणों की पानी, बिजली, अतिक्रमण हटाने, स्कूलों स्कूल भवनों के रखरखाव, रास्ता खुलवाने, नए पदों की स्वीकृति, आवास स्वीकृत करने, ढीले तार कसवाने, एनएफएसए में नाम जुड़वाने सहित विभिन्न समस्याएं रखीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनके निस्तारण के निर्देश दिए।
खाद्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा डेढ़ वर्ष में लूणकरणसर को अनेक सौगातें दी हैं। इनसे क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाईयों की उच्च स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत देते हुए उसका स्तर सुधारना है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर की जनसुनवाई का यह क्रम अनवरत रूप से चलेगा। अधिकारियों को इसे गंभीरता से समझते हुए इन प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना होगा। लगभग 7 घंटे चली जनसुनवाई के अनुसार के दौरान उन्होंने सैकड़ों प्रकरण सुने। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग और आवश्यकता के आधार पर विधायक निधि से विभिन्न कार्यों की स्वीकृति की अनुशंसा की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रामावतार कुमावत, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कसवां,तहसीलदार राजकुमारी, रामनिवास खीचड़, ख्याली राम मूंड, रवि सारस्वत, सुरजा राम, गणपत गोदारा, दीपाराम नायक और रामदयाल गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
आमजन को समर्पित किया जीएसएस
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने इस दौरान हेमेरा में 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह जीएसएस बनने से उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई और अधिक गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो सकेगी। उन्होंने बताया कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में अब तक डेढ़ वर्ष में 18 जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 220 केवी तथा 132 केवी के एक-एक तथा 33/11 के 16 जीएसएस स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी जीएसएस के प्रारंभ होने के बाद लूणकरणसर में रिकॉर्ड विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।
मंत्री गोदारा शुक्रवार को लूणकरणसर मेंः विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शुक्रवार को लूणकरणसर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। गोदारा प्रातः 11:30 बजे राजपुरा हुड़ान के नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर 12:30 बजे छटासर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 29.60 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित दो कक्षा-कक्ष का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1:30 बजे खोड़ाला के नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे।
श्री गोदारा सायं 4 बजे धीरदान के 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास एवं नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे। वे सायं 5:30 बजे मलकीसर छोटा के 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे।