
बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बुधार को लूणकरणसर के शेखसर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश सरकार ने सेवा पखवाड़े का आयोजन कर अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत देने की अभिनव पहल की है। शहरों और गांवों में आयोजित होने वाले शिविर आमजन के लाभदायक होंगे। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को इनका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इनका नियमित निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीण इन शिविरों में पहुंचें और इनका लाभ उठाएं। उन्होंने शिविरों की तिथियों को प्रचारित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही प्री-कैंप भी पूर्ण गंभीरता से लगाने के लिए कहा।
ग्रामीणों को दी विकास कार्यों की सौगात
मंत्री गोदारा ने शेखसर में 41 लाख रुपए की लागत से विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं से जुड़े यह कार्य, गांव की तरक्की की राह खोलेंगे। ग्रामीणों को पानी, बिजली, सड़क जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ‘विकसित लूणकरणसर, शिक्षित लूणकरणसर’ का संकल्प पूरा करने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
खेल मैदान का किया लोकार्पण
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने रतनीसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक निधि से 7 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित खेल मैदान का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में शिक्षा के साथ खेल-कूद का विशेष महत्व है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह खेल मैदान प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर देगा। आने वाले समय में यहां के खिलाड़ी स्तरीय प्रतियोगिताओं में बीकानेर का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के नामांकन, खेलकूद गतिविधियों की जानकारी ली।
बालादेसर में कक्षा-कक्षों और गुसाईणा में मुख्य द्वार आमजन को किया समर्पित
गोदारा ने बालादेसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 33.43 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित दो कक्षा-कक्ष का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने गुसाईणा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण किया। विधायक निधि से 4 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण हुआ है। श्री गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में साधन, संसाधन और सुविधाओं में वृद्धि के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को ग्रामीण स्तर पर शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके।
पर्याप्त पेयजल मुहैया करवाना प्राथमिकता
खाद्य मंत्री ने महाजन में 19.63 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल बनने से क्षेत्र के लोगों की स्वच्छ पेयजल की समस्या का समाधान होगा। श्री गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में सतत कार्य किया जा रहा है। अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसके लिए सतत कार्य किए जा रहे हैं।
इस दौरान लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल, विकास अधिकारी किशोर कुमार, तहसीलदार विनोद कुमार, सहायक अभियंता भरत तंवर, राजेश रोशन, जिला परिषद सदस्य राजू दास स्वामी, पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक सरपंच अमराराम सियाग, महेंद्र धतरवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।