Trending Now

बीकानेर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शनिवार को लूणकरणसर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गोदारा प्रातः 11 बजे धीरेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं के लिए हॉकी स्टिक का लोकार्पण करेंगे। यहीं 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तीन कक्षा कक्षों का शिलान्यास और 10 लाख रुपए की लागत से बने टीन शेड का लोकार्पण करेंगे। गोदारा दोपहर 12 बजे साधेरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार का लोकार्पण करेंगे। इस पर चार लाख 95 हजार रुपए व्यय हुए हैं।
इसी श्रृंखला में दोपहर 3 बजे बीरमाना में 4 लाख 95 हजार रुपए की लागत से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने तीन कक्षा कक्षा का लोकार्पण करेंगे। गोदारा, सायं 5 बजे लूणकरणसर में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में लूणकरणसर में श्रीगंगानगर से नांदेड़ रेलगाड़ी के ठहराव की शुरुआत के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिकरत करेंगे।

खोखराना में लगभग 4 करोड़ के कार्य आमजन को करेंगे समर्पित

खाद्य मंत्री दोपहर 1 बजे खोखराना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत के 34 कार्य आमजन को समर्पित करेंगे। वे 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तीन कक्षा कक्षों का शिलान्यास करेंगे। वे 25 लाख रुपए की लागत के लाइब्रेरी निर्माण कार्य, 35 लाख के खेल मैदान चारदीवारी मय गेट निर्माण व अन्य विकास कार्य, 4.50 लाख रुपए के आडिया ट्यूबवेल निर्माण कार्य, 3.50 लाख रुपए की लागत के गुंसाई दादा मंदिर में ओपन जिम व झूले लगाने का कार्य, 1.50 लाख रुपए से गुंसाई दादा मंदिर में प्याऊ निर्माण कार्य, 13.11 लाख से गुंसाई दादा मंदिर में भ्रमण पथ व अन्य कार्य, 4 लाख से गुंसाई दादा मंदिर परिसर में विश्राम ग्रह निर्माण कार्य, 11 लाख से साला निर्माण, 10 लाख से टीन शेड निर्माण कार्य, 10 लाख सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य गुंसाई दादा मंदिर की तरफ़ से नंदराम खेमाराम के घर की ओर, 9 लाख महात्मा गांधी विद्यालय परिसर में सीसी ब्लॉक लगाने का कार्य, 3 लाख की लागत के महात्मा गांधी विद्यालय में शोचालय निर्माण कार्य, 3 लाख की लागत के महात्मा गांधी विद्यालय में जल प्याऊ निर्माण, 4 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टीन शेड मय चोक निर्माण कार्य, 5 लाख की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जल प्याऊ – 5 लाख, 3 लाख से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका शोचालय निर्माण कार्य तथा 13 लाख रुपए की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारदीवारी मय गेट निर्माण सहित कुल 39 कार्य आमजन को समर्पित करेंगे।

Author