
बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की तथा क्षेत्र वासियों से मिलते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी।
लगातार दूसरे दिन विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान उन्होंने आसेरा में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा सुविधाओं का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में चिकित्सा की आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। आसेरा में बनने वाले भवन से यहां के मरीजों को सामान्य रोगों के उपचार के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने भवन निर्माण के दौरान गुणवत्ता और समयबद्धता का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
मंत्री गोदारा ने कहा कि सरकार के वर्तमान कार्यकाल में लूणकरणसर को अनेक सौगातें मिली हैं। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, इसके मद्देनजर आगे भी सतत प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इन योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करें। जिससे वंचित व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। इसी श्रृंखला में लूणकरणसर क्षेत्र भी विकास की नई बुलंदियों को छूए, इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे लगातार क्षेत्र वासियों के साथ रहकर उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास करते हैं।
कतरियासर में ट्यूबवेल का किया उद्घाटन
मंत्री सुमित गोदारा ने कतरियासर में गुरु गोरखनाथ के नवनिर्मित मंदिर व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समरोह में भागीदारी निभाई। उन्होंने यहां नए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कतरियासर धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यहां आवश्यक सुविधाओं का विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां नया ट्यूबवेल बनने से पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने गुरु गोरखनाथ जी की पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कसवां, रामनिवास खीचड़, अधिशाषी अभियंता नरेश रैगर, सरपंच हेतराम कूकना, सुरजाराम ज्याणी, गणपत गोदारा, पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा, रामनिवास स्वामी, मुकनाराम ज्याणी, ओम प्रकाश ज्याणी और महावीर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।