Trending Now


बीकानेर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्टॉप डायरिया अभियान के 9 प्रकार के पोस्टर व एक लीफलेट का विमोचन किया। नाथूसर में बुधवार को आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर के दौरान गोदारा ने पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध, पंचायत समिति प्रधान श्री कानाराम गोदारा, ब्लॉक सीएमओ डॉ विभय तंवर सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। डॉ साध ने स्टॉप डायरिया कैंपेन के अंतर्गत 15 अगस्त तक की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। श्री गोदारा ने अधिकारियों से अभियान के क्रियान्वयन तथा मॉनिटरिंग पर व्यापक चर्चा की और अभियान को सफल बनाते हुए डायरिया से बच्चों की जीवन रक्षा के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने बताया कि अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के आईईसी प्रकोष्ठ द्वारा नौ प्रकार के पोस्टर तथा एक लीफलेट का निर्माण करवाया गया है जिसमें डायरिया यानी कि दस्त के लक्षण, कारण बचाव, उपचार ओआरएस घोल बनाने की विधि, 14 दिन जिंक टेबलेट वितरण, हाथ धोने की सही विधि, दस्त के प्राथमिक उपचार संबंधित प्लान ए, प्लान बी व प्लान सी इत्यादि की जानकारी दी जा रही है।

Author