









बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन दुर्गा देवी के आकस्मिक निधन पर राजस्थान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा आज ग्राम गुसांईसर बड़ा पहुंचे। मंत्री गोदारा ने विधायक सारस्वत एवं शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि दुर्गा देवी का निधन परिवार एवं समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। मंत्री गोदारा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को धैर्य और शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, पार्षद रामगोपाल पंचारिया, पार्षद भंवरलाल साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी।
