Trending Now













बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को नापासर के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित दशहरा समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने आमजन से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श का अनुसरण करते हुए श्रेष्ठ मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि नापासर का राजीव गांधी स्टेडियम विधायक निधि सहित अन्य मदों से प्राप्त राशि से विकसित किया गया है। यह कस्बे में होने वाले विभिन्न आयोजनों का केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा यहां सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे आयोजन आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं। खाद्य मंत्री ने कहा कि नापासर को नगर पालिका का दर्जा दिलाकर स्थानीय लोगों की बड़ी मांग पूरी की है। इसके इससे क्षेत्र के विकास की राह आसान होगी। उन्होंने कहा कि नापासर के लोगों ने उन्हें अपार स्नेह दिया है। इस पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए इसे विकास के पथ पर चौगुनी गति से आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Author