Trending Now

बीकानेर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री  सुमित गोदारा मंगलवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने विभिन्न गांवों में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। मगजी की ढाणी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोदारा ने कहा कि खिचिया से मगजी की ढाणी तक लगभग 34 लाख रुपए की लागत से बनी 1.7 किलोमीटर सड़क से आमजन को आवाजाही में सुविधा होगी। इससे आसपास के गांवों और ढाणियों के हजारों लोगों को लाभ होगा। गोदारा ने कहा कि प्रदेश में सड़क तंत्र को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। यह आमजन को राहत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर में आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ यहां शिक्षा की अलख जगाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्री गोदारा ने डांडूसर में उप स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। यह भवन भी ग्रामीण क्षेत्र के लिए लाभदायक रहेगा। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत और सड़क तंत्र को विकसित करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं। प्रदेश का कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं है। इस दिशा में सतत रूप से कार्य हो रहा है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हो। संबंधित अधिकारी समय-समय पर इसका निरीक्षण करें।
श्री गोदारा ने लाडेरा में मालासर से लाडेरा तक 50 लाख रुपए तथा बंधा से उड़ाना जोहड़ रोड तक 66 लाख की लागत से बनी नई सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की दिशा और दशा बदली है। उन्होंने कहा कि मालासर से लाडेर तथा बंधा से उड़ाना जोहड़ रोड तक बनी सडकें हजारों लोगों को राहत देंगी। आवागमन सरल होगा और आमजन के समय और ऊर्जा की बचत होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना प्रदेश सरकार का संकल्प है। सरकार अंत्योदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। गोदारा ने रुणिया बड़ा बास में 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण कर ग्रामीणों को ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सौगात दी। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिशा में भी सरकार सतत रूप से कार्य कर रही है। सरकार की मंशा है कि प्रदेश विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल हो। इसके मद्देनजर विद्युत तंत्र सुदृ़ढ़ीकरण का कार्य भी प्राथकिता से हो रहा है। मंत्री गोदारा ने सभी ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की समस्याएं सुनी और इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Author