Trending Now

बीकानेर,सर्व कामगार सेवा संघ राजस्थान की बीकानेर ईकाई चकगर्बी संघर्ष समिति के आहवान पर अमर ज्ञान सैकण्डरी स्कूल,सुंदर विहार बीकानेर में गो बचाओ,गोचर बचाओ के लिए बैठक आहूत की  गई।
बैठक की अध्यक्षता चकगर्बी वरिष्ठ कॉलोनी वासी त्रिलोक चंद भाखर ने की। मुख्य वक्ता के रूप संघ के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने अपने सम्बोधन के माध्यम से बताया कि चकगर्बी में बसी कॉलोनियों को मुलभूत सुविधाओं के लिए संघ पिछले दो वर्षों से संघर्षरत है ये लडाई संघ अनवरत जारी रखेगा।
बैठक में पुरोहित  ने कहा कि साधु संतो, पर्यावरण प्रेमियों,समाजिक कार्यकर्ताओं के आह्वान पर 27 जनवरी को प्रस्तावित गोचर बचाओ आंदोलन में संघ द्वारा पूर्ण समर्थन व सहयोग किया जायेगा जिसमें संघ के हजारों कार्यकर्ता आंदोलन में कुच करेगे। बैठक में आर एस हर्ष, देवकिशन स्वामी,लक्षमण कुमावत, जितेन्द्र डोयल, चन्द्र प्रकाश स्वामी,कैलाश सारस्वत,सुभाष पुरोहित,सुनील पारीक, राजेन्द्र सैन,भरत सिंह,
बृजलाल पुनिया,मास्टर प्रदीप,रामनिवास कुकणा,शंकर कुकणा,गोपाल सिंह,पूनम ज्यणी,विनोद रामावत सहित सैकोडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author