
बीकानेर,बागेश्वरी साहित्य, कला, सांस्कृतिक विरासत संस्था, म्यूजिकल इमोशन ग्रुप एवं बीकानेर संगीत प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सुदर्शना कला दीर्घा नागरी भंडार में आयोजित विचार गोष्ठी में नगर की विभिन्न संस्थाओं ने प्रसिद्द लोक कला गायक छोटू खां गहलोत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । वक्ताओं ने राजस्थान की लोक परम्परा के समुचित संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि स्व छोटू खा गहलोत लोक संगीत के समर्पित कलाकार थे । जोशी ने कहा कि स्व छोटू खान ने लोक परंपराओं को सहेजने का अनुकरणीय कार्य किया ।. मुख्य अतिथि वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक कादरी ने कहा कि स्व छोटू खान बहुआयामी कलाकार थे। उन्होंने कहा कि लोक परंपराओं का संरक्षण उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि डॉ.अजय जोशी ने कहा कि स्व छोटू खान की स्मृति में राजस्थान की लोक धरोहर को सहेजना आवश्यक है ।.
बागेश्वरी संस्था के अध्यक्ष अब्दुल शकूर सिसोदिया ने स्व छोटू खान के व्यक्तित्व-कृतित्व पर पत्रवाचन किया। संगीत प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अहमद बशीर सिसौदिया ने स्व छोटू खान की संगीत यात्रा पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में डॉ गौरीशंकर प्रजापत ,कवि विप्लव व्यास, जामी एकेडमी के अलीमुद्दीन जामी,, पर्यटन लेखक संघ के डॉ जियाउल हसन क़ादरी, चन्द्रशेखर सांवरिया, मो.सलीम सिसोदिया, मो फारुख सुलेमानी मो.जफर खान ,मो रजाक ,आंशिक अली,सिकंदर अहमद तोसिफ, खुर्शीद अहमद, तालिब हिंदुस्तानी ,मोहसिन भियानी ,अकबर ,बाबूलाल ,मुकेश शर्मा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। शब्दरंग संस्थान के सचिव राजाराम स्वर्णकार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।