Trending Now


 

 

बीकानेर,सबके आराध्य और सबके मन मे बसे लोकदेवता बाबा रामदेवजी के रुणिचा धाम रामदेवरा में सक्षम संस्था व सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से संचालित 33 दिवसीय लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ 2025 ने प्रत्येक मरूवासी के मन मे नेत्रजाँच सेवा के माध्यम से कभी न मिटने वाली अटूट छाप छोड़ी है।

01अगस्त से 02 सितम्बर की अवधि के लिए लगाए गए नेत्र महाजाँचशिविर का भव्य समापन समारोह आज 01 सितम्बर को राजस्थान के राज्यपाल माननीय हरिभाऊ बागडे जी की अध्यक्षता में मनाया जाएगा।

समारोह के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर जोधपुर के महानिरीक्षक माननीय एम.एल. गर्ग रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह माननीय डॉ. कृष्ण गोपाल जी रहेंगे।

आयोजन समिति का कथन :-

आयोजन समिति के महासचिव खेताराम लीलड़ ने बताया मरुप्रदेश, सीमा क्षेत्र व पूरे भारत से आने वाले बाबा के लाखों आस्थावान जातरुओं व श्रद्धालुओं के लिए इस बार निःशुल्क नेत्र जाँच, दवा व चश्मा वितरण और सर्जरी की विशेष व्यवस्था रखी गयी थी।

ऐतिहासिक उपलब्धियों का नेत्रकुम्भ :-

33 दिवसीय इस नेत्र महाजाँच शिविर में अभी तक 89 हजार 145 लोगों की निःशुल्क जाँच, 74 हजार 8 सौ 60 लोगों को निःशुल्क दवाई-चश्मा व 5 हजार 6 सौ 49 लोगों को उनके मूलस्थान पर निकट के अस्पताल में निःशुल्क सर्जरी करवाने के लिए चिह्नित किया गया है। सर्जरी के लिए चिह्नित लाभार्थियों को स्थानीय कार्यकर्त्ताओं ने सम्पर्क कर सर्जरी की व्यवस्थाएँ करवाना शुरु कर दिया है।

विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं का समायोजन :-

नेत्र जाँच के लिए प्रतिदिन 20 नेत्ररोग चिकित्सक, जनरल फिजिशियन, आयुर्वेदिक चिकित्सक व होम्योपैथी चिकित्सकों ने सेवाएं दी। उनको सहयोग देने के लिए 100 ऑप्टोमेट्रिस्ट,नर्सिंग सहायक व केमिस्ट पूरी अवधि तक उपलब्ध रहे। पूरे शिविर के सुचारू संचालन के लिए पूरे भारत से पधारे 1500 से अधिक कार्यकर्त्ताओं ने सुचारू संचालन के लिए सहयोग दिया।

समारोह का आमंत्रण व 01 व 02 सितम्बर को ओपीडी चालू :-

आयोजन समिति लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ सभी जातरुओं ओर क्षेत्र की स्थानीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में समापन समारोह में पधारने का निमंत्रण देती है और साथ ही यह निवेदन करती है कि बाबा के जातरुओं ओर स्थानीय निवासियों के लिए 01 व 02 सितम्बर को ओपीडी व चश्माघर के सेवाएं निर्बाध चालू रहेगी इसलिए और बचे हुए 2 दिनों में सभी अपनी नेत्रजाँच करवाकर परामर्श के अनुसार चश्मा प्राप्त करें।

केन्द्रीय मन्त्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व अतिथियों का आगमन :-

भारत सरकार के पर्यटन मंत्री व मरूधरा के माटी के लाल गजेंद्र सिंह शेखावत का आज नेत्रकुम्भ में आगमन हुआ और उन्होने नेत्रकुम्भ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बा राम जी ने भी नेत्रकुंभ का अवलोकन कर नेत्र जाँच का लाभ लिया।
सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक निम्बसिंह, जोधपुर प्रान्त सामाजिक समरसता संयोजक देवेन्द्र जसोल, राजस्थान जीव-जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जसवन्त सिंह विश्नोई, बीजेपी जोधपुर के नरेंद्र सिंह कछवाहा, अतिरिक्त महाधिवक्ता राजस्थान सरकार इन्द्रराज चौधरी, अतिरिक्त राजकीय अधिवक्ता मुकेश दवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर प्रवीण कुमार, पोकरण वृताधिकारी भवानीसिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र पालीवाल, अधिशासी अभियंता हर्षवर्धन डाबी, उपखंड अशिकारी लाखाराम भी नेत्रकुम्भ पधारे।

कल दिनांक 29 अगस्त को 5283 लोगों का पंजीयन, 5192 लोगों को परामर्श, 3643 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्में ओर 4019 रोगियों को दवाइयाँ प्रदान की गई।

Author