
बीकानेर,बीकानेर-देशनोक क्षेत्र मे जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया, जब रिद्धि-सिद्धि बुलियन के डायरेक्टर एवं JITO Apex चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी एवं सुरेन्द्र दस्सानी, jito मुंबई एवं पंकज शाह डायरेक्टर, पी जी फॉयल का ससम्मान आगमन और स्वागत किया गया।इस अवसर पर JITO की भावी योजनाओं और संगठन के विस्तार को लेकर JITO बीकानेर अध्यक्ष जयचंद लाल डागा ने कोठारी एवं दस्सानी के साथ JITO बीकानेर की पूरी टीम ने गहन व प्रेरणादायी संवाद किया। दोनों ही नेतृत्वकर्ताओं के विचारों ने उपस्थित सदस्यों को न केवल मार्गदर्शन दिया, बल्कि युवा वर्ग में नेतृत्व, सेवा और संगठनात्मक विकास की भावना को भी प्रोत्साहित किया।
इस गरिमामयी आयोजन में कई प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से:
🔹 अध्यक्ष – जयचंदलाल डागा
🔹 उपाध्यक्ष – कुणाल कोचर
🔹 महासचिव – पुनीष मुसरफ
🔹 सचिव – गुंजन छलाणी विपुल कोठारी,
🔹 कोषाध्यक्ष-: महेंद्र कुमार सुराणा
🔹 यूथ विंग अध्यक्ष – दर्शन जैन
🔹 उपाध्यक्ष – मुदित खाजांची
🔹 सदस्य – निखिल सेठिया, सौरभ भुरा
Jito यूथ विंग उपाध्यक्ष मुदित खजाँची ने बताया इस संवाद का मूल उद्देश्य JITO को बीकानेर क्षेत्र में और अधिक सशक्त बनाना, युवा वर्ग को संगठित करना और सामाजिक व व्यावसायिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देना था।
“यह केवल एक बैठक नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने वाला संवाद था, ऐसा कहना है कई उपस्थित सदस्यों का।
JITO का यह आयोजन न केवल संगठन की मजबूती की ओर संकेत करता है, बल्कि यह भी स्पष्ट करता है कि बीकानेर अब राष्ट्रीय स्तर की संगठनों की दृष्टि में एक अहम केंद्र बनता जा रहा है।