बीकानेर,पिछले चार-पांच दिनों के दौरान दक्षिण पूर्वी हवाओं के कारण और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण कोहरे की स्थिति पंजाब के पश्चिमी क्षेत्र हरियाणा के पश्चिमी क्षेत्र और राजस्थान के उत्तर पश्चिमी जिलों और पाकिस्तान तक सीमित थी
लेकिन आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आगे गुजरते हुए हवाओं द्वारा कोहरे को राजस्थान के कुछ उत्तरी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र तक साथ में हरियाणा के मध्य और पंजाब के पूर्वी क्षेत्र तक पहुंचाया गया
तो आज अनूपगढ़ हनुमानगढ़ के कुछ क्षेत्र और श्रीगंगानगर में जल्द राहत मिल गई..
अब कल अनूपगढ़ श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ के क्षेत्र में कुछ और राहत की उम्मीद है कोहरे का क्षेत्र सीमित होगा कोहरे की सघनता भी कम होगी और कोहरे की टाइमिंग भी कम होगी….
परसो के दिन घना कोहरा बेहद कम क्षेत्र में सीमित रह जाएगा और कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा होने की संभावना रहेगी लेकिन ओवरऑल बहुत ज्यादा रहता परसों से मिलेगी… मात्र कुछ देर के लिए कहीं-कहीं घना कोहरा होगा जल्द छट जाएगा और ज्यादातर इलाकों मे में हल्का धुंध या फिर हल्का कोहरा ही होगा ।