
बीकानेर,केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी और प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कैप्टन चन्द्र चौधरी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया। इस अवसर पर कैप्टन चन्द्र चौधरी की वीरांगना शारदा चौधरी उनके पुत्र सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने मेजर पुरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद कर उनकी शहादत को नमन किया।