Trending Now

 

बीकानेर,गीत गाता चल ओ साथी गुनगुनाता चल कार्यक्रम का फ्लेक्स बैनर का हुआ विमोचन अमन कला केंद्र द्वारा 26 फरवरी को टाउन हॉल में शाम 7:00 बजे प्रस्तावित कार्यक्रम गीत गाता चल ओ साथी गुनगुनाता चल कार्यक्रम के फ्लेक्स बैनर का विमोचन राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल शोरूम में किया गया इस अवसर पर संगीत प्रेमी एन डी रंगा राजा राम धारणिया ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर राम रतन धारणिया गायक सिराजुद्दीन खोखर नरेंद्र नांद सिंह दर्शन सिंह मनीष सोलंकी विजय फैजल खान जयदेव तंवर पूनम बेनीवाल महावीर स्वामी आदि संगीत प्रेमी उपस्थित यह कार्यक्रम गीतकार इंदीवर व संगीतकार गीतकार रविंद्र जैन की स्मृति में आयोजित किया जाएगा 26 फरवरी को होने वाले इस आयोजन की मुख्य अतिथि श्री मति अलका डोली पाठक शिक्षाविद होंगी कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व रामरतन धारणिया करेंगे

Author