
बीकानेर,राजस्थान आवासन मंडल की ओर से शिवबाड़ी योजना में जल्द ही बड़ी आवासीय स्कीम लांच की जायेगी। स्कीम का प्रारूप फिलहाल तैयार किया जा जा रहै,जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस स्कीम में बड़े साइज के फ्लेट और छोटे साइज के विला बनाकर बेचे जायेगें। बीकानेर आवासन उपायुक्त केेएल निनानिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवासन मंडल की शिवबाड़ी आवासीय योजना की बीकानेर की सबसे महत्वकांक्षी योजना है। यहां जल्द ही नई स्कीम लांच कर रजिस्टे्रशन शुरू कर दिये जायेगें । दरअसल,आवासन मंडल की इस योजना मे ंआशियाने बनाने के लिये बीकानेर के लोग सालों से सपने देख रहे है। योजना में हर वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग श्रेणी के मकान तय किए गए हैं। जानकारी में रहे कि हाउसिंग बोर्ड ने शिवबाड़ी आवासीय योजना के लिए 579.526 हेक्टेयर जमीन की अधिग्रहित करने की प्रक्रिया साल २०० 8 में शुरू की थी और सरकार ने 9 दिसंबर, 10 को 571.674 हेक्टेयर भूमि का अवार्ड पारित किया था। इसके बदले करीब 4500 खातेदारों को मुआवजे के रूप में जमीन दिए जाने का निर्णय हुआ जिनमें से 467 को पट्टे जारी किए और 273 को दे दिए गए। अन्य खातेदारों को पट्टे जारी करने की प्रक्रिया जारी है।
*हाउसिंग बोर्ड की अब तक तैयारी*
पानी के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। बिजली के लिए आरएसईबी को टेक्निकल सेंशन के लिए फाइल भेज दी है। योजना में एक बड़ा और दो छोटे जीएसएस लगेंगे। सीवर लाइन की डीपीआर तैयार कर ली। हाउसिंग बोर्ड भी दो छोटे एसटीपी बनाएगा जिसे बाद में नगर निगम को सौंपा जाएगा। योजना में 11 सेक्टर हैं। सेक्टर 6-7 में सडक़ें बन चुकी। शेष रहे सेक्टर 1,2 व 8 से 11 सडक़ निर्माण के टेंडर निकालने की तैयारी चल रही है।
*सालो तक विवादों में फंसी रही शिवबाड़ी योजना*
जानकारी में रहे कि योजना के लिये आवासन मंडल ने शिवबाड़ी के लगभग 70 काश्तकारों की जमीन अधिग्रहित किया था।इसके बाद काश्तकारों को जमीन के बदले जमीन देने की मंजूरी करवाने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव गए थे। अक्टूबर, 2012 में ओसडी न्यायालय के अधिकारियों ने यहां का सर्वे कर इसकी रिपोर्ट भी पेश कर दी थी,इसके बाद योजना का सरकार की मंजूरी मिल गई। लेकिन कई खातेदारों ने योजना की जमीन में अपनी जमीनों के पेच अड़ा दिये,जिससे योजना फिर ठंडे बस्ते में चली गई थी। लेकिन अब यह योजना मूर्तरूप लेने जा रही है।