बीकानेर,नोखा के मालू चौक में चल रही जैन समाज की अर्हम प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार रात्रि को हुआ।
यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आनंद भूरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 सितंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में युवा वर्ग की 8 टीमों ने भाग लिया वहीं महिला वर्ग की 3 टीमों ने भाग लिया।
रात्रि कालीन दूधिया रोशनी में खेली गई इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार रात्रि को हुआ जिसमें राजहंस सुपर किंग टीम ने एनजीआई चैलेंजर टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रथम पुरस्कार के रुप में 11 हजार रु नगद एक चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई।
क्रिकेट खिलाड़ियों ने जीती हुई नगद राशि खिलाड़ियों ने आचार्य तुलसी दंत चिकित्सा केंद्र को भेंटकर दी।
आनंद भूरा ने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम का आनंद लेने को लेकर जैन समाज के लोगों में काफी उत्साह बना हुआ था लोग देर रात्रि तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। समापन कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, शुभकरण चोरडिया, रोहित चोरडिया, हंसराज पारख ने विजेता, उपविजेता, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरुस्कार प्रदान किये इस अवसर पर जैन समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।