Trending Now












बीकानेर/पूरा देश आज आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा। आजादी के इस महापर्व पर बीकानेर जिला कुश्ती संगम की ओर से पटेल बालविहार व्यायामशाला पटेल नगर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 8:00 झंडारोहण कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला के द्वारा किया जाएगा। पटेल बालविहार व्यामशाला के संचालक एवं कुश्ती संघ के सचिव जगन पूनिया ने बताया कि इस अवसर पर जिला कुश्ती संगम के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे एवं झंडारोहण के बाद व्यायाम शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया जाएगा। पूनियां ने बताया कि यह आजादी का अमृत महोत्सव है इसमें सभी पहलवान एवं संगम के पदाधिकारियों का पहुंचना जरूरी है आने वाली पीढ़ियों के लिए यह कार्यक्रम स्मरणीय रहेगा। पहलवान जगन पूनिया ने यह भी जानकारी दी कि अब मौसम है पेड़ पौधे लगाने का तो इस अवसर पर विशेष तरह के पौधे भी व्यामशाला परिसर में लगाएंगे ताकि यह पौधे आगामी दिनों में पेड़ बन सके। व्यामशाला के महावीर कुमार सहदेव के द्वारा लगातार गोवंश में फैली लम्पी नामक बीमारी की रोकथाम के लिए गोवंश को लगातार उपचार दिया जा रहा है।

Author