Trending Now




बीकानेर,श्रीगंगानगर, आज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर गुरु अर्जुन दास को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यालय नंबर 9 में वरिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित मे आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय गान किया गया। क्लास में फर्स्ट आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। श्री गुरु जी दास जी द्वारा प्रिंसिपल रूबी चौधरी, दिनेश चराया, वाइस प्रिंसिपल प्रेमलता सिखाता, सुखविंदर कौर, गीता भारती, लेक्चरर रतनलाल, वरिष्ठ अध्यापक शशि ग्रोवर, शशिकांत मैडम, शशि बाला, देवाराम जी, गुरप्रीत कौर, राकेश मिश्रा, परमजीत कौर, सुनीता चौधरी बी डी ओ, यू डी एस नवदीप शर्मा, पीटीआई शकुंतला रानी सहित सभी स्टाफ को सम्मानित किया गया। सभी वर्ग के लिए संदेश दिया गया और बच्चों को प्रोत्साहित किया गया कि वह शिक्षा व संस्कार ग्रहण कर विद्यालय, अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करें। राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है, यह किसी जाति का विशेष नहीं है। इसलिए सभी को देश निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। सभी को संदेश दिया कि पर्यावरण बचाने के लिए जैसे जल जरूरी है, बेटी जरूरी है, वैसे पर्यावरण भी जरूरी है। इसी को हिंदू धर्म की परिभाषा में प्रगति रूप लक्ष्मी, सरस्वती और काली का स्वरूप कहा गया है। कार्यक्रम के अंत में लड्डू व  बूंदी का वितरण किया गया।
इसी के साथ बीकानेर शाखा द्वारा भी कैंसर पीड़ित रेनबोसरों में जरूरतमंदों को लड्डू व बिस्किट का  वितरण कर राष्ट्रीय त्योहार स्वाधीनता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रचार मंत्री उषा गुप्ता, पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता, बसंत किराडू, हिमांशु किराडू, किरण मैडम, अरुण यादव, शशि अग्रवाल, रितू अग्रवाल, वैभव गुप्ता, हिमांशी गुप्ता व अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।

Author