
बीकानेर,78 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सुदर्शन नगर विकास समिति के अंतर्गत झंडारोहण किया गया झंडारोहण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नैयर के द्वारा किया गया इस अवसर पर मोहल्ले में बच्चों के खेलकूद का आयोजन किया गया इस अवसर पर सचिव सुरेश भार्गव ने बताया अमन चैन और सुख समृद्धि हमारे देश में बनी रहे इस अवसर पर संरक्षक टीम के सदस्य के सदस्य डीडी गुप्ता एल बी राठौर मदनलाल कपूर एलएन खत्री नवरत्न सिंह भाटी लता नायर वंदना गुप्ता उपेंद्र नायर संजय कपूर इंद्रजीत सुखेजा पीके साहू कैलाश मेघवाल सरवन कसेरा पूर्णl पारीक सीमा खटूरिया ज्ञान प्रकाश आचार्य अतुल कुमार सक्सेना अनिल गुप्ता हरकेश मीणा पूनम आहूजा भूरिया जी इत्यादि ने हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया