Trending Now












बीकानेर,कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित एवं बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा उप नगर गंगाशहर में संचालित कौशल केन्द्र पर हर घर तिरंगा के तहत प्रशिक्षणार्थियों को तिरंगा वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने आजादी में जिन योद्धाओं का योगदान था उनका जिक्र करते हुए कहा कि हमें अपने आजाद देश से प्रेम करना चाहिए और इस आजादी को बचाए रखने में सहयोग करना चाहिए। सहायक कार्यक्रम अधिकारी उमाशंकर आचार्य ने कहा कि हमें अपने घर पर तिरंगें को बहुत ही सम्मान के साथ लगाना चाहिए और हमें इस पर गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम में अतिथियों के कर कमलों से तिरंगा वितरित किया गया। गंगाशहर के इस मौहल्ले में हर घर तिरंगा के नारे लगाते हुए रैली भी निकाली गई। कौशल विकास की बात रखते हुए संदर्भ व्यक्ति ममता पंवार ने बताया कि लोकल फोर वोकल के भाव को ध्यान में रखते हुए आज केन्द्र पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। निर्मित राखियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय और दो सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किए गए। जिसमें प्रथम बेबी कुमावत, द्वितीय डिम्पल जोशी, तृतीय गुल्ली देवी और सांत्वना क्रमश राखी प्रजापत और संतोष रही।

Author