Trending Now


 

 

जयपुर, राजस्थान का अलवर एक बार फिर शर्मसार हुआ है। अलवर में शिक्षा के मंदिर में ही एक बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में अब विपक्षी दल भी कांग्रेस पर हमलावर हो गया है। अलवर में छात्रा से गैंगरेप के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने अलवर कलैक्टर और एस.पी. से फोन पर बात कर मामले की जानकारी ली और दुष्कर्मियों के खिलाफ कानूनन सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही पूनिया ने राज्य सरकार ।

से मांग करते हुए कहा कि इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेकर पीड़िता व उनके परिवार को न्याय सुनिश्चित करें और दुष्कर्मियों के खिलाफ कानूनन कड़ी कार्रवाई हो, जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके । और प्रदेश की बहन बेटियों को सुरक्षित माहौल मिल सके। पूनिया ने कहा कि प्रदेश की बहन-बेटियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए राज्य के गृहमंत्री अशोक गहलोत को जरूरत है, की पटरी से उतर चुकी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने पर गंभीरता से ध्यान दें बिगड़ी कानून व्यवस्था के बारे में आखिर कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे और कब तक मौन रहेंगे।

Author