
बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देराजसर की टीम ने जिलास्तरीय सेपकटकरा प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्षीय बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल 19 वर्षीय बालक टीम ने सिल्वर मैडल हासिल किया है। इसकी जानकारी देते हुए टीम के कोच कुलदीप सिंह पूनियां ने बताया कि टीम के पांच विधार्थियों का चयन राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। शाला प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिया प्रभाकर ने बताया कि 19 वर्षीय बालिका वर्ग में सुमन भादू,बबीता मेघवाल,17 बर्षीय बालिका वर्ग में सुमन सियाग, अनिता लेघा,19 वर्षीय बालक वर्ग में नंदकिशोर भाट का स्टेट सलेक्शन हुआ है। राज्य स्तरीय सेपकटकरा प्रतियोगिता आगामी 1 अक्टूबर से पाली में होगी।