












बीकानेर,फ्रेंड्स एकता संस्थान की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी काकोरी ट्रेन कांड के हीरो शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह वारसी ‘हसरत’ की यौमे-शहादत के अवसर पर तीन दिवसीय समारोह आयोजित किए जाएंगे।
संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ उर्दू शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी ने बताया कि समारोह के पहले दिन 19 दिसंबर 2025 शुक्रवार शाम 5:00 बजे स्थानीय नागरी भण्डार स्थित महारानी सुदर्शन आर्ट गैलरी में शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह वारसी ‘हसरत’ द्वारा कहे गए कलाम का वाचन नगर के रचनाकारों द्वारा किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा करेंगे। मुख्य अतिथि शाइर इरशाद अज़ीज़ एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि जुगल किशोर पुरोहित होंगे। समारोह में वली मोहम्मद गौरी,सागर सिद्दीक़ी, क़ासिम बीकानेरी, मनीषा आर्य सोनी एवं मोहम्मद मुईन शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह उल्लाह वारसी ‘हसरत’ का कलाम पेश करेंगे। मुफ़्ती अशफ़ाक़ ग़ौरी शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह वारसी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपनी बात रखेंगे। समारोह का संचालन क़ासिम बीकानेरी करेंगे।
समारोह समन्वयक वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशाएरा आयोजित होगा जिसमें नगर के चुनिंदा हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ एवं युवा रचनाकार अपने कलाम के ज़रिए शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह वारसी ‘हसरत’ को ख़िराजे-अक़ीदत पेश करेंगे। कवि सम्मेलन एवं मुशाएरा की अध्यक्षता वरिष्ठ समालोचक डॉ. उमाकांत गुप्त करेंगे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि कथाकार राजेंद्र जोशी होंगे एवं विशिष्ट अतिथि शाइर सागर सिद्दीक़ी होंगे। समारोह का संचालन इरशाद अज़ीज़ करेंगे।
समारोह प्रभारी वरिष्ठ शाइर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि समारोह के तीसरे दिन नगर की साहित्यिक, पत्रकारिता एवं समाज सेवा की शख़्सियतों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान के क्रम में उर्दू साहित्य के क्षेत्र में इरशाद अज़ीज़, हिंदी साहित्य के क्षेत्र में कवयित्री इंद्रा व्यास, राजस्थानी साहित्य के क्षेत्र में युवा कवि डॉ. नमामी शंकर आचार्य, पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार हरीश बी.शर्मा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में युवा समाजसेवी सिकंदर राठौड़ को सम्मान पेश किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा करेंगे। मुख्य अतिथि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या होंगे। विशिष्ट अतिथि नगर निगम के पूर्व उप महापौर हाजी हारून राठौड़ होंगे। समारोह का संचालन क़ासिम बीकानेरी करेंगे।
