Trending Now

बीकानेर,विप्र फाउंडेशन द्वारा सामाजिक नेतृत्व विकास की दिशा में एक और सशक्त पहल करते हुए उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित स्वर्ग आश्रम में 10 एवं 11 जनवरी को आरोहण–नायक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में देशभर से चयनित लगभग 450 सामाजिक नेतृत्व क्षमता से युक्त कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।

इस प्रतिष्ठित प्रशिक्षण शिविर के लिए बीकानेर से केवल पाँच प्रतिभागियों का चयन किया गया है, जो जिले के लिए गर्व की बात है। चयनित प्रतिभागियों में
दीपक हर्ष, धनसुख सारस्वत, केदार शर्मा, शकुंतला शर्मा एवं सीए सुधीश शर्मा शामिल हैं।

विशेष उल्लेखनीय है कि सीए सुधीश शर्मा का चयन उनके दीर्घ सामाजिक, शैक्षणिक एवं खेल क्षेत्र में योगदान को देखते हुए किया गया है। सीए सुधीश शर्मा वर्तमान में जिला ओलंपिक संघ, बीकानेर के अध्यक्ष, जिला जिम्नास्टिक्स संघ, ‘आवर फॉर नेशन’ अभियान सहित अनेक सामाजिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। वे पूर्व में आईसीएआई बीकानेर शाखा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा वर्षों से युवाओं, खेल प्रतिभाओं और समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं।

विप्र फाउंडेशन के अनुसार, इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान कुल नौ विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नेतृत्व विकास, सामाजिक समर्पण, राष्ट्र निर्माण, संगठन क्षमता और सेवा भाव को मजबूत करने पर विशेष जोर रहेगा। फाउंडेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने बताया कि यह शिविर समाज और राष्ट्र के लिए संस्कारयुक्त, समर्पित एवं सक्षम नए नायकों को गढ़ने का सशक्त मंच सिद्ध होगा।

बीकानेर से चयनित प्रतिभागियों की यह उपलब्धि न केवल जिले की सामाजिक चेतना को दर्शाती है, बल्कि आने वाले समय में समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के कार्यों को नई दिशा देने वाली साबित होगी।

Author