Trending Now












बीकानेर,RSCERT उदयपुर के निर्देशन एवं तत्त्वावधान में डाइट बीकानेर में आयोजित पाँच दिवसीय शोध कार्यशाला का आज समापन हुआ। डाइट प्राचार्य सुलेखा स्वामी ने बताया कि दिनांक 18 से 20 जुलाई तक ज़िला स्तरीय एवं 21 से 22 जुलाई तक दो दिवसीय राज्य स्तरीय शोध कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में लीडर डाइट बीकानेर के नेतृत्व में बीकानेर, झुंझुनूं, टोंक व राजसमन्द जिलों के 16 शोध विशेषज्ञों द्वारा “एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना में चयनोपरांत विद्यार्थियों के लाभ से वंचित रहने के कारण और निवारण” हेतु शोध का आधार तैयार किया। NMMS परीक्षा मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा RSCERT के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियोंके लिए संचालित छात्रवृत्ति योजना है। यह शोध डॉ. कपिला कंठालिया (RSCERT), राजेन्द्र भाम्भू (प्रभारी IFIC) के निर्देशन में किया जा रहा है। आज इस कार्यशाला के समापन समारोह में सीताराम ‘सितारा’ रविकांत शर्मा, शिव कुमार व्यास, भूराराम भादू आदि ने अपने अनुभव साझा किए। सहप्रभारी राजेन्द्र कुमार बिश्नोई ने सभी शोधार्थियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डाइट व्याख्याता द्वारका प्रसाद सुथार, जिया उल हसन कादरी उपस्थित रहे।

Author