Trending Now












बीकानेर, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा 14 मई से आयोजित पांच दिवसीय नाट्य समारोह का बुधवार को भास्कर ज्योति बोरा द्वारा निर्देशित जॉयमति नाटक के साथ समापन हुआ।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक एवं कार्यक्रम प्रभारी रामजी बाली ने बताया कि पूर्वोत्तर नाट्य समारोह में पूर्वोत्तर राज्यो के नाटकों का बीकानेर के रंग प्रेमियों ने जमकर लुत्फ उठाया। पांच दिवसीय समारोह के तहत रबिजिता गोगोई द्वारा निर्देशित नाटक एंटीगनी मेनिया, भास्कर बरुआ के नाटक केकोनी, गुनामुनी बरुआ द्वारा संकलित नाटक मॉनो उन्थ मुखोर हदोय का मंचन हुआ। एक दिन स्थान लोक नाट्य रम्मत का मंचन हुआ।उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर नाट्य समारोह के अंतिम दिन नाटककार लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ के असमिया भाषा के नाटक का मंचन हुआ जिसमें सत्यजीत बोरा, बिजु दोवेराह, मृदुल, तिलक बोरा, मानश दत्ता, सत्यव्रत दत्ता, गौतम सेकिया, रिंकी काकोति, कस्तूरी बरुआ, पोली भुइयां, अनन्या बरूआ, मेघना भूयन, रिंकी काकोति, पोम्पी दत्ता, सुरज्योति बोरा, कौशिक बोरा, सुप्रिया सरमाह, सीमा तालुकदार, पोम्पी दत्ता, सुमि हजारिका ने 1 घन्टा 10 मिनट के नाटक महत्वपूर्ण किरदार निभाए। संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस दौरान दयानंद शर्मा, अशोक जोशी, तरुण गौड़, अजय कौशिक, हनुमंत गौड़, नारायण सुथार, नवरतन, अशोक कुवेरा, भरत राजपुरोहित, मीनू गौड़, राहुल चावला, आमिर हुसैन, पृथ्वी सिंह राठौड़, सुरेश पाईवाल और विकास शर्मा आदि मौजूद रहे। नाट्य समारोह के संयोजक श्रीराम बाली ने समारोह के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास और लोकायन संस्था का आभार व्यक्त किया।

Author