Trending Now

बीकानेर,सप्त शक्ति कमान द्वारा जयपुर के मिलिट्री अस्पताल में आयोजित पाँच दिवसीय मेगा मोतियाबिंद सर्जरी शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ, जिसने भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की भारतीय सेना की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

इस अवसर पर माननीय उद्योग एवं वाणिज्य, आईटी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर और सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह भी उपस्थित थे।

सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) के एक उच्च पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ और आर एंड आर अस्पताल, दिल्ली के नेत्र विभाग के प्रमुख ब्रिगेडियर संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विशेषज्ञ नेत्र शल्य चिकित्सकों की एक टीम ने 300 से अधिक व्यक्तियों के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, व्यापक नेत्र जांच की और आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। पाँच दिवसीय चिकित्सा शिविर में विभिन्न पृष्ठभूमि के रोगियों, विशेष रूप से उन लोगों को शामिल किया गया, जिनके पास गुणवत्तापूर्ण नेत्र देखभाल तक पहुंच नहीं थी।

अपने सम्बोधन में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड ने सप्त शक्ति कमान और समर्पित चिकित्सा कर्मचारियों की उनके अथक प्रयासों के लिए सराहना की। उन्होंने कहा, “दृष्टि बहाल करना जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने में एक परिवर्तनकारी कदम है। यह पहल समुदाय कल्याण के लिए सेना की गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, यह सुनिश्चित करती है कि आवश्यक स्वास्थ्य सेवा जरूरतमंदों तक पहुंचे।”

सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह जयपुर सैन्य छावनी में आयोजित इस तरह का पहला मेगा मोतियाबिंद सर्जरी शिविर है। “इस मेगा मोतियाबिंद सर्जरी शिविर की सफलता भारतीय सेना के अपने दिग्गजों की भलाई के प्रति अटूट समर्पण का प्रमाण है। दृष्टि बहाल करके, हमने न केवल व्यक्तियों का इलाज किया है, बल्कि उन लोगों के परिवारों को भी सशक्त बनाया है जिन्होंने निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की है।

पिछले कुछ महीनों में जयपुर मिलिट्री स्टेशन के अंदर सप्त शक्ति कमान द्वारा लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर,सप्त शक्ति कमान के मार्गदर्शन में दिग्गजों के लिए कई नई पहल की गई हैं। इनमें एक नया मल्टी स्पेशलिटी वेलनेस सेंटर, पेशेंट ट्रांजिट फैसिलिटी और अत्याधुनिक कैंटीन शामिल हैं। निकट भविष्य में दिग्गजों और वीर नारियों के उपचार के लिए विशेष रूप से एक वेटरन्स अस्पताल स्थापित करने की भी योजना बनाई गई है।

Author