Trending Now

बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा व केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक व आईटी मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित ‘साइबर फिजिकल सिस्टम सिक्योरिटी इन द एरा ऑफ़ आर्टिफिशल इंटेलीजेंस’ विषयक पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सूरत के डायरेक्टर प्रो. अनुपम शुक्ला रहे समापन कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य में हुआ.

बतौर मुख्य अतिथि प्रो. अनुपम शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि साइबर सुरक्षा में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस साइबर अटैक का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साइबर अटैक रोकथाम के लिए आर्टिफिशल इंटेलीजेंस एल्गोरिदम और मशीन लर्निंग तकनीकों का उपयोग किया आधुनिक युग में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देगा.

ईसीबी प्राचार्य ने डॉ. ओमप्रकाश जाखड ने कार्यक्रम की रूप-रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आर्टिफिशल इंटेलीजेंस व साइबर सिक्यूरिटी के विभिन्न आयामों के बारे में चर्चा की. उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से इसके फायदे और पक्षों के बारे में जाकारी प्रदान की.

कार्यक्रम संयोजक राजकुमार चौधरी ने बताया कि इस फैकल्टी डेवलपमेंट के जरिये लगभग 100 रिसर्च स्कॉलर, संकाय सदस्य और विद्यार्थी लाभान्वित हुए. कार्यक्रम ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित किया गया था.

कार्यक्रम में समापन सत्र के मुख्य वक्ता इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बोम्बे के प्रो. वीरेंदर सिंह ने ने संबोधित करते हुए विभिन्न शोध कार्यों और प्रैक्टिकल लर्निंग द्वारा इस विषय पर गहनता से चर्चा की. उन्होंने हार्डवेयर आर्किटेक्चर में रिलायबिलिटी और सिक्यूरिटी सम्बन्धी विषयों पर प्रकाश डाला.

पांच दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जम्मू के डॉ. सत्यदेव अहलावत और गांधीनगर के डॉ. लवी त्यागी रहे. उन्होंने डिफेंस मैकेनिज्म, पॉवर अनालेटिक जैसे विषयों के बारे में शोधपरक चर्चा की. उन्होंने विभिन्न तरह के उदाहरणों से साइबर अटैक से बचने के उपाय सुझाये.

कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. गरिमा प्रजापत ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राहुल राज चौधरी ने किया. कार्य्रकम संयोजक डॉ. राहूलराज चौधरी ने साइबर सिक्यूरिटी, आर्टिफिशल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग जैसे विषयों की महत्ता बताई.

Author