Trending Now







बीकानेर,कौशल,नियोजन एवं उद्यमिता विभाग,जयपुर के तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीकानेर में दिनांक 3.01.2025 से 09.01.2025 तक पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) का सफल आयोजन किया गया। जिसने मुख्य अतिथि के रूप में गंजु गैम नोदाच (महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र), बीकानेर तथा अन्य अथितियों के रूप में रमेश दिया  (DDM-बीकानेर एवं फलीती नाबार्ड), प्रचार बतुर्वेदी (संयुक्त निदेशक, प्रशिक्षण, बीकानेर) में शामिल हुए।

संस्थान प्रधान कैलाश शर्मा (उपनिदेशक प्रशिक्षण) ने बताया सरकार के संकल्प ओजेक्ट के तहत 05 दिवसीय कार्यक्रम में उद्यमिता के ओब्जेक्टिव, गोल तथा अर्थ के बारे में, Risk accessment time management, यर्किंग केपीद्दल तथा अकाउंट की विभिन्न विधियों, बैंकों से ऋण प्राप्त करने के विभिन्न प्रोसेजेस सरकार के विभिन्न उद्यगिता प्रोत्साहन योजनाओं एवं व्यापार को प्रारंभ करने यो लिए आवश्यक Legal formalities के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आर.एस. एल. डी. सी के विवके शर्मा, फिला कौशल सम्मवयक ने आर.एस.एलडीसी द्वारा संचालित विभिन्न कौशल योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए भी राजेंद्र कुमार (कॉर्डिनेटर), समूह अनुदेशक, विजय सुधार, समूह अनुदेशक तथा श्रुति संदल अनुवंशक का अहन सहयोग रहा।

Author